ईसुजी वाहन में भरे 20 किलो अवैध पोस्त डोडा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ईसुजी वाहन में भरे 20 किलो अवैध पोस्त डोडा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर। रागैश्वरी थानांतर्गत ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी मय टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरहद नोखडा में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी ईसूजी वाहन की चैकिंग के दौरान 20 किलो अवैध पोस्त डोडा बरामद कर वाहन चालक धर्माराम पुत्र मोमताराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बांकासर सरली पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे पुलिस थाना रागैश्वरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अवैध पोस्त डोडा खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।

Comments