पार्षद शंकर बाजडोलिया के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन, 584 यूनिट एकत्रित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 83 के कांग्रेस पार्षद शंकर बाजड़ोलिया के जन्मदिन पर मानसरोवर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पार्षद को बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि रक्तशिविर का आयोजन जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के सान्निध्य में हुआ। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ हेलमेट भी वितरित किए गए। बता दें कि शिविर में 584 ब्लड एकत्रित हुआ।
इस दौरान RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, खंडार विधायक अशोक बैरवा, नगर निगम ग्रेटर महापौर सोम्या गुर्जर, शाहपुरा कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव, पूर्व मेयर विष्णु लाटा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जाट महासभा अध्यक्ष विजय पुनिया, युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूनील सिंघानिया, जतिन सैनी और साथी पार्षद प्रत्याक्षी, सरंपच आदी मौजूद रहे।
इस अवसर पर भारद्वाज ने बताया कि जो काम 20 सालों से भाजपा के सांसद और विधायक नहीं कर पाए वो काम आप सभी के सहयोग से मेने 20 महीने में कर दिखाया। आज विधानसभा में जगह जगह विकास को लेकर काम हो रहे है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशिर्वाद से सांगानेर को एक कन्या महाविधायल और बॉयज कॉलेज मिले है। उन्होने ये भी बताया कि सांगानेर को सेंट्रल पार्क से बड़ा पार्क मिला है। इतना ही नहीं विधानसभा को कई सामुदायिक केंद्रो का लाभ भी मिला है। भारद्वाज ने बताया कि सांगानेर के हर वार्डो के पार्कों और श्मशान घाटों का जिर्णोंद्वार हुआ है।
Comments
Post a Comment