दवे बने राष्ट्रीय युवा संयोजक
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के अध्यक्ष महेंद्र दवे शिवगंज द्वारा स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती कठावला मठ चावण्ड की उपस्थिति में बालोतरा निवासी समाज सेवी कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे को पुष्कर संस्था में राष्ट्रीय युवा संयोजक नियुक्त किया गया है।
पुष्कर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र दवे ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर श्रीमाली ब्राह्मण समाज का सबसे पुराना और विस्तृत संगठन है जिसमें हजारों की संख्या में आजीवन सदस्य, विशेष आजीवन व सरंक्षक सदस्य बने हुए है और पूरे भारतवर्ष से श्रीमाली समाज के लोग जुड़े हुए है। इस संस्था का मुख्य कार्यालय पुष्कर में स्थित है जिसमें महालक्ष्मीजी माता का 115 वर्ष से अधिक प्राचीन मंदिर एवं समाज भवन है तथा आश्रम व धर्मशाला आदि है, जहां हर साल भव्य कार्तिक मेला एवं पाटोत्सव होता है।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचते है और महालक्ष्मीजी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करते है। दवे ने बताया कि इस वर्ष संस्था में युवा वर्ग को जोड़ने एवं समाज में सहभागिता के उद्देश्य से युवा संगठन को साथ लेने का निश्चय किया गया है जिसमें धर्मेन्द्र दवे को युवा संयोजक बनाया है ताकि वे श्रीमाली समाज के युवाओं को संगठित करने का कार्य कर सके। स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती और अध्यक्ष महेंद्र दवे ने नवनियुक्त संयोजक धर्मेन्द्र दवे को दुपट्टा व माला पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया।
नव नियुक्त राष्ट्रीय युवा संयोजक धर्मेन्द्र दवे ने संस्था के समस्त सदस्यों और अध्यक्ष महेंद्र दवे का आभार व्यक्त किया और कहा कि श्रीमाली समाज ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और समाज को विकास के शिखर पर ले जाने के प्रयत्न करता रहूंगा। इस अवसर पर स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वती व श्रीमाली समाज बालोतरा के अध्यक्ष कांतिलाल व्यास, महेंद्र दवे, विमल त्रिवेदी, अशोक दवे, सुरेंद्र दवे सहित समाज के लोगों ने धर्मेन्द्र दवे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कर खुशी जताई।
Comments
Post a Comment