बालोतरा आगमन पर भंजदेव का किया अभिनंदन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव के बालोतरा आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव के बालोतरा आगमन स्थानीय महावीर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान भंजदेव का मदनलाल तातेड़ कनाना वाला द्वारा उनका साफा व माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। भंजदेव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा मेरा मान सम्मान किया इसका में हमेशा आप का आभारी रहूंगा। मारवाड़ से मेरा लगाव बहुत अधिक है।
इस दौरान गणपत बांठिया, अरुण सालेचा, ओमप्रकाश चारण, मीठालाल चौपड़ा, रतन हुंडिया, पी राजेश जैन, प्रकाश, रिषभ , शौरभ तातेड़, विपुल तातेड़, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, प्रतीक बांठिया, मांगीलाल डोडावाला, गोपाल जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment