रक्तकोष मित्र मंडल के सदस्यों की अनूठी मिसाल पेश
संस्थान सदस्य पारंगी ने रक्तदान कर एवं झुग्गी झोपड़ियों व कच्ची बस्तियों में मनाया जन्मदिन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के प्रत्येक सदस्य हमेशा रक्तदान के साथ साथ प्रत्येक दिन अलग अलग सामाजिक कार्य कर मानवता की मिशाल बनने जा रहे है।
गुरुवार को रक्तकोष मित्र मंडल के सदस्यो का जन्मदिन और इस अवसर पर रक्तदान के साथ साथ केक या अन्य फालतू खर्च नही करते हुए झुग्गी बस्तियों में निवास करने वाले परिवारों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
रक्तदाता श्याम पारंगी, अरुण गोस्वामी, केवल पन्नू ने अपने विशेष दिवस पर जरूरतमंद लोगों के परिवारों में यह दिवस मनाने की बात की। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की अपने जीवन के विशेष दिनों आप हर किसी जरूरतमंद लोगों एवं रक्तदान जेसे महान कार्य में अपनी भूमिका निभाते रहे।
इस प्रकार के कार्य में संस्थान सदस्य राजूराम गोल, अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, सचिव रावत बौद्ध, नरपत सिंह उमरलाई, सुरेश बारूपाल, उम्मेद धत्रवाल, राजाराम परमार, दीपक मसानिया, जेठाराम बोस, विक्रम सिंह चारण, महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, नारायण साई, अनोप दर्जी, दमित कुमार, मदन पांचाल, रणजीत गोयल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment