जनता के मुद्दों को बजट में करेंगे पैरवी-विधायक प्रजापत
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राजस्थान की पद्रहवी विधानसभा के सातवें एवं बजट सत्र में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत द्वारा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विभागों से सम्बधित जनभावना के अनुसार जनहित के मुद्दे विधानसभा कार्यवाही की प्रक्रिया के विभिन्न नियमों के तहत रख कर जनता की पुरजोर पैरवी कर नये बजट के घोषणा करवाने हेतु प्रयास करेगें।
विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि आगामी बजट में बालोतरा को जिला बनाने, बालोतरा उप जिला कारागृह हेतु नवीन भवन हेतु बजट की मांग, न्यायालय हेतु आंवटित भूमि पर नवीन भवन के निर्माण हेतु बजट की मांग, बढती आबादी एवं अपराधों की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था हेतु बालोतरा में महिला थाना, यातायात थाना, जसोल पुलिस चौकि को थाने क्रमोन्नत करने, बालोतरा डाक बंगले के जीणोद्वार एवं विकस हेतु बजट की मांग, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडकों के नवीनीकरण एवं नवीन 60 किमी सडकों के निर्माण हेतु बजट की मांग, रिफायनरी के कारण बढते आवागमन एवं दुर्घटनाओं को देखते हुए जोधपुर-पचपदरा-बालोतरा सडक को 6 लेन सडक बनाने की मांग,
बालोतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्वीकृत करना, दुरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिकोण से सिणली जागीर, कुडी, कनाना, थोब में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं रा.प्रा.स्वा. केन्द्र मण्डली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के साथ ही अतिरिक्त एएनएम के पदों के वंचित राजस्व ग्रामों मुख्यालय पर सब सेन्टर खोलने के साथ ही जिला चिकित्सालय बालेातरा के नवीन भवन शीघ्र निर्माण करने, जिला चिकित्सालय में बैडों की संख्या 150 से बढाकर 300 करने, मातृ-शिशु केन्द्र अलग के स्वीकृत करने एवं जैरला रोड पर शहरी चिकित्सालय खोलने, बालोतरा में हौम्युपैथिक पद्धति का चिकित्सालय खोलने,
कृषि के क्षेत्र में नवाचार एवं आधुनिक कृषि को देखते हुए कृषि के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए प्रगतिशील किसानों की मांग को देखते हुए बालेातरा में सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय खोलने, प्रवेशिका संस्कृति विद्यालय बोरावास के क्रमोन्नत करने, वि.स.क्षेत्र पचपदरा में सुरसिह का ढाणा 33 व 11केवी, सिणली जागीर 33 व 11 केवी, मोरड़ा 33व 11 केवी, मण्डापुरा 33, 11 केवी, सरवड़ी 33, 11 केवी, ग्वालनाडा 33, 11 केवी, ढाणी सांखला 33, 11 केवी,चान्देसरा (पूर्व स्वीकृत) 33, 11 केवी, छत्रियो का मोर्चा 33, 11 केवी, पचपदरा रोड़ बाइपास 33, 11 केवी, 3 रेलवे फाटक 33 व 11 केवी, बोरावास 132 जीएसएस के निर्माण, कल्याणपुर मुख्यालय पर डिस्कॉम एवं जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता स्तर का कार्यालय खोलने के साथ ही बालेातरा मुख्यालय पर डिस्कॉम के स्टोर का मुख्य कार्यालय खोलने की मांग
श्रमिकों के कल्याणार्थ बालोतरा में डिस्पेंशनरी कम ब्रांच ऑफिसा खोलने की मांग, कल्याणपुर मुख्यालय पर अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खोलने की मांग, पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना वृहद पेयजल परियोजना के तहत अंतिम छोर तक पानी पहुचाने हेतु परियोजना में मांग अनुसार पूर्ण बजट आवंटन करने एवं कार्य को प्रगति प्रदान करने, वि.स.पचपदरा क्षेत्रिय पेयजल समस्या के सामाधान हेतु 18 करोड की राशि के आवंटन की मांग के साथ ही बालेातरा में केन्द्रीय विद्यालय खोलने एवं भूमि आवंटन की मांग भी करेगें।
Comments
Post a Comment