त्रयोदशी पर माजीसा का मनमोहक श्रृंगार, हुई विशेष पूजा... श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठा जसोलधाम
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। माघ शुक्ल त्रयोदशी को जसोल धाम स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तो महिलाएं मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से मां की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। दिन भर मंदिर के बाहर कतारों में खड़े श्रद्धालु उत्साह से मां के जयकारे लगाते नजर आए। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में धोक देकर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर यहां मेला सा माहौल रहा। श्रद्धालुओं के जयकारों, भजनों से तीर्थ परिसर गुंजाए मान रहा। धार्मिक दृष्टि से त्रयोदशी दर्शन के विशेष महत्व पर जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर में दिन निकलने से पूर्व ही बालोतरा व आसपास के गांवों से श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते, भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। मंगला दर्शन कर आरती उतारी। त्रयोदशी को लेकर मांजीसा की प्रतिमा का विशेष पूजन करके नए वस्त्रों, गहनों व फूल मालाओं से आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती उतारी गई। दिन निकलने पर रेलगाडिय़ों, बसों व निजी वाहनों से यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इससे मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। सड़क से मंदिर प्रवेशद्वार तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आई। घंटों प्रतीक्षा के बाद आईबारी पर श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाया। चुंदड़ी, कुंकुंम,श्रीफल, मांजीसा का वागा, प्रसाद चढ़ा व धूप-अगरबत्ती कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
विशेष पूजा अर्चना हुई-
माघ शुक्ला त्रयोदशी पर लाखों भक्तों की आस्था जसोलधाम शक्ति पीठ में जगतजननी श्री राणी भटियाणी सा की विशेष पूजा अर्चना की गई। मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा समूचे विश्व की मंगल कामना को लेकर मॉ माजीसा की पूजा अर्चना की गई।
अन्य मंदिरों में भी किए दर्शन-
श्रद्धालुओं ने परिसर स्थित श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह, श्री लालबन्नासा, श्री खेतलाजी, श्री भेरूजी मंदिरों में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस पर यहां मेला सा माहौल नजर आया।
श्रद्धालुओ ने कतारबद्ध दर्शन किए-
मारवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ स्थलों में से शामिल माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में माघ शुक्ल पक्ष की शुरूआत के साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे हैं। शनिवार को मंगला आरती के साथ शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक अनवरत रहा। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओ को कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ा। सुबह से ही जसोल जाने वाले मार्ग पर पैदल यात्रियों की भीड़ देखी गई। यात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
ट्रस्ट मंडल द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त-
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मंदिर काफी समय से बंद है। लेकिन आस्था का सैलाब लोगों पर इस कदर बना हुआ है । कि किसी भी मुसीबत में लोग माता के दर्शनों को आतुर नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा त्रयोदशी पर देखने को मिला। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, चिकित्सा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट समिति तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए।
लाइव आरती से जुड़े हजारों श्रद्घालु-
जसोल धाम में त्रयोदशी पर होने वाली लाइव आरती तेरह ढोल वादकों की सुरीली ताल के साथ सीधा प्रसारण मंदिर के सोशल साइट्स के जरिए किया गया। इसका लाभ घर बैठे श्रद्धालुओं को मिला।आज हुई आरती से सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालुओं ने जुड़ कर माजीसा के दर्शन कर लाभ प्राप्त किया।
Advertisement
Comments
Post a Comment