संस्था सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरूंगा: धर्मेंद्र दवे

दवे का सम्मान समारोह आयोजित, साफा व माला पहनाकर किया बहुमान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। रविवार को कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। कृष्णा सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष पवन गहलोत ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला स्तर पर सम्मानित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया।

जिसमें संस्था के सरंक्षक डॉक्टर नितिन गोयल, शंकरलाल चारण और संयोजक डॉक्टर हेमंत खियानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान सेवा के हर विकल्प में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रही है जिसका सम्पूर्ण श्रेय अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे को जाता है जिन्होंने संस्था की स्थापना करके उसको निरन्तर प्रगतिशील बना रहे है। इसके साथ ही दवे ने विभिन्न संस्थाओं के साथ जुड़कर भी सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है।

नगर प्रभारी विमल मालवीय ने कहा कि इसके अध्यक्ष दवे को महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश दवे, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, अंतराष्ट्रीय गौ सेवा समिति के प्रदेश पदाधिकारी गणपत लाल रोहट, श्रीमाली समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा समानित किया जा चुका है,


धर्मेन्द्र दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वो संस्था के सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और आगे भी सेवा कार्य में कृष्णा सेवा संस्थान को अग्रणी रखने का पूरा प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, आनंद दवे, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, मंत्री नरसिंह सोलंकी, संगठन मंत्री मुकेश सिंह, शिक्षा मंत्री जितेंद्र शर्मा, किशोर पंवार, गोपाल सेन, सुमित रामावत, सुन्दरकाण्ड समिति से ईश्वर दास, प्रेमदास, भंवर दास, बालूदास, गणपत अवस्थी, गोविंद सूंदेशा, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव सहित सदस्य मौजूद रहे। समस्त सदस्यों ने दवे को साफा व माला पहनाकर बहुमान किया।

Comments