कृष्णा सेवा संस्थान ने नीतू चौपड़ा का किया सम्मान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा बाइक पर 108 दिन की यात्रा करके 28 राज्य और 9 केंद्र शाषित प्रदेशों की यात्रा कर अपने घर लौटी बेटी नीतू चौपड़ा और उनके परिजनों का सम्मान किया गया।
कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्था के मार्गदर्शन मण्डल सदस्य एंव भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिटिया का साफा पहनाकर कर बहुमान किया।
सदस्यों ने नीतू और उनके परिजनों को माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान किया और उन्होंने कहा कि नीतू चौपड़ा ने बेटियों को कमजोर समझने वालों के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है नीतू के इस कदम से अनेकों बेटियों को मनोबल व सम्बल मिलेगा और समस्त समाज में एक संदेश जाएगा कि काम करने का हौसला और जुनून हो तो हर मंजिल मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद् सभापति सुमित्रा देवी उपस्थित रही। इस अवसर पर अमराराम सूंदेशा, नगर प्रभारी विमल मालवीय, आनंद दवे, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, हितेश पटेल, खेताराम प्रजापत, सुखदेव जीनगर, झूमरलाल सार्जेंट, सहित सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment