महिलाएं ही कलस्टर की मुख्य जड़ हैं - लीला जाजवा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजिविका का अहम योगदान - लक्ष्मीकांत पारासर

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
शहर के मेघवाल समाज छात्रावास में आयोजित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान नोडल अधिकारी लक्ष्मी कांत पारासर ने बताया की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के पंच सूत्र की पालना करते हुए महिलाओं को स्वयं का रोजगार बनाने में सहयोग करवाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक महिलाएं अपने आत्मनिर्भर कार्य में सफलता प्राप्त कर सके।

पारासर ने बताया की महिलाओं को बकरी पालन, कैर, सांगरी, जुटप्टी, बुनाई, सिलाई जैसे कार्य करवाने एवं स्वय रोजगार जैसे कार्य में आगे आवे। लक्ष्य राजिविका सीएम लीला जाजवा ने अपने ब्लॉक जसोल में चल रहे स्वयं सहायता समूह की जानकारी देते हुए महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कही। वहीं बालोतरा के 6 सीएलएफ के कलस्टर लेवल के सभी स्टाफ का कलस्टर अनुरूप ब्लॉक इंसार्ज का रिव्यू मीटिंग पारा सर द्वारा किया गया तथा बैठक ब्लॉक एवं कलस्टर के प्रत्येक वर्टिकल पर चर्चा की गई। सभी को समय समय पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला प्रबंधक नरेंद्र कुमार एवं हेमनत, बिपीएम, आरपीआरपी, कलस्टर लेवल सहित ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।लीला जाजवा ने बताया की इस बैठक में ब्लॉक इंचार्ज पारा सर के निर्देशानुसार महिलाओं को स्वयं रोजगार के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। बैठक में राजिविका के नोडल अधिकारी का स्वागत पुष्प भेंट कर किया और सभी महिलाओं का सामूहिक भोजन भी जसोल कलस्टर द्वारा किया गया।6घंटे की बैठक में महिलाओं को रोजगार के हितों को बात की गई।इस बैठक में बाड़मेर जिले के सभी ब्लॉक सीएम,बीपीएम,सहित संस्थान के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments