उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। उपखण्ड क्षेत्र में स्कूलों में बसन्त पंचमी का पर्व पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय नवकार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवकार उपाचार्य अमृत बुरड़ ने बताया की मां सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी कार्यक्रम में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके एक हवन का आयोजन पंडित प्रवीण और अशोक दवे के सानिध्य में आहुतिया दी गई। इस अवसर पर प्राचार्या रेणू पुरोहित ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसंत ऋतु का आगाज हुआ है। मां सरस्वती का जन्म दिवस है मां शारदा हमको ज्ञान देती है। इस अवसर पर नवकार समिति के संयोजक राजेंद्रसालेचा, निवर्तमान संयोजक रमेश गोलेछा, सदस्य पुष्पेंद्र तातेड़, नितेश गोगड़, भरत गोलेछा, नीलेश सालेचा, ललित दाणी सहित सदस्यगण मौजूद रहें।
वहीं स्थानीय शांति निकेतन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के पर्व पर स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. हितेंद्र सिंह चुंडावत ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।
प्राइमरी विंग इंचार्ज सविता पटेल ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक एकता जैन ने विद्यार्थियों को माता सरस्वती के गुणों, आदर्शों व विचारों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर विद्यार्थियों को अच्छे कर्म, सच्ची विद्या अध्ययन की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे शीश नवाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति में एक विशेष त्योहार है, इस दिन से प्रकृति भी खुशहाल दिखाई देती है। पेड़ों में नए पत्ते एवं सरसों में नए फूल का आगमन, एक नया उत्साह भी लोगों के अंदर देखने को मिलता है।
असाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल नगर असाड़ा में बंसत पंचमी पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गईं। कार्यक्रम में संस्था प्रधान दिव्या सोनी ने छात्रों को बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी शिक्षा को शुरू करने का उत्सव है।
उन्होंने छात्रो को बताया कि विद्या की देवी मां शारदे के जन्म दिन को बसन्त पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सरस्वती की उपासना से विद्यादायिनी का आशीर्वाद मिलता है। शिक्षक हेमराज प्रजापत, राजबाला जाखड़, रजनी वर्मा ने छात्रो से बसन्त पंचमी पर मेहनत व लग्न से अध्ययन करनी का आव्हान किया। कार्यक्रम में छात्रो ने सरस्वती वंदना भी की। समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये गए।
महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल असाड़ा में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री हनमंत सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जेतमाल सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व अध्यक्षता श्री लालसिंह असाड़ा समाजसेवी ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये व स्वस्तिक, स्लेट पूजन बैलून प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, कविताएं, भाषण आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सभी बच्चों को श्री माता रानी भटियाणी ट्रस्ट जसोल की तरफ से निशुल्क स्वेटर वितरित किये गए। भामाशाह लालसिंह जी असाड़ा की तरफ से बच्चों को बिस्किट वितरित किये गए। इस अवसर पर कानसिंह सिसोदिया, जोगसिंह, वरिष्ठ अध्यापक बी एस डंडाली, कविता मेम, भगवती मेम, रामचंद्र, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, टी पी सर, मांगीलाल गौड़, कुलदीपसिंह, रणजीतसिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment