पिता की एक्सीडेंट में हुई मौत, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठायेगी ओम बन्ना टाइगर फोर्स

पिता की एक्सीडेंट में हुई मौत, बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठायेगी ओम बन्ना टाइगर फोर्स

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। इंसानियत जिंदा है 5 दिन पहले सड़क दुर्घटना में पिता के इकलौते पुत्र सवाई सिंह राजपूत नवातला की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी सोशल मीडिया पर सभी संगठनों ने सभी संस्थाओं ने सेवाभावी लोगों ने मिलकर सहयोग उस परिवार को किया।


सवाई सिंह कुछ समय पूर्व ओम बन्ना टाइगर फोर्स के बालोतरा जिला अध्यक्ष पद पर भी रहे थे। संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह ऊदट ने उनके निवास स्थान नवातला पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके इकलौते पुत्र देसराज सिंह को श्री ओम बन्ना सेवा आश्रम में ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी की तरफ से दसवीं तक निशुल्क शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी। माधुसिंह ऊदट ने बताया कि शिक्षा ही जीवन है वर्तमान समय कलम का है।

 बच्चा पढ़ाई में सफल होकर अपने परिवार को एक बार पुन: पैरों पर खड़ा करेगा। सवाईसिंह के परिवार के लिए सहयोग करने वाले ओम बन्ना टाइगर फोर्स व 36 कौम के साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया के माध्यम से जो मुहिम चली थी उसमें लोगों से 7 लाख का सहयोग मिला है।

 इस अवसर पर युवा नेता देवदुत भुरसिह सोलंकी भाण्डियावास, रक्तकोष मित्र मंडल के सक्रिय व भाजपा युवा नेता नरपत सिंह उमरलाई संगठन के राष्ट्रीय सचिव गिरधारी सिंह चांदावत, कुलदीप सिंह राजपुरोहित रेवाडा सोढा, देवी सिंह ऊदट सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ग्रामवासियों ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स से जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। संगठन वर्तमान समय में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। नरपत सिंह उमरलाई ने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे ही सेवाभावी संगठनों की अच्छी सोच के लोगों की जरूरत है।

Comments