गौ सेवा में समर्पित है कृष्णा गौ सेवा समिति
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निर्मित कृष्णा गौ सेवा समिति गौवंश की सेवा के समस्त विकल्पों में अग्रणी है। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत के नेतृत्व में इस समिति का निर्माण किया गया है और सभी प्रकार के गौ सेवा के कार्यो को किया जाता है जिसमें बीमार गौवंश को गौशाला पहुंचाना और गौमाता के लिए चारे पानी की व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है।
इसी सेवा के अंतर्गत आईनाथ गौशाला में हरे चारे की गाड़ी भेंट की गई है और घुमन्तु गौवंश को चारा खिलाया गया, आईनाथ गौशाला के संचालक साँगाराम ने कृष्णा सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।
कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत ने कहा कि हमारे पास जब भी बीमार गौ वंश के बारे में सूचना आती है सदस्य उस स्थान पर पहुंच कर गौवंश के इलाज में सहयोग करते है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विमल मालवीय, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, मंत्री नरसिंह सोलंकी, नरेंद्र चौधरी, हुलास प्रजापत सहित सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment