रीट में हुई धांधली के विरोध में न्याय के लिए संघर्षरत भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय- गोविंद सिंह राजपुरोहित
रीट में हुई धांधली के विरोध में न्याय के लिए संघर्षरत भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय- गोविंद सिंह राजपुरोहित
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान युवा मोर्चा द्वारा भाजपा प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक शांतिपूर्ण घेराव ओर प्रदर्शन किया जा रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करना निंदनीय है।
भाजपा नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित कालुडी ने रीट परीक्षा को लेकर के दिन प्रतिदिन जो फर्जीवाड़े की खबरें सामने आ रही है निश्चित रूप से राजस्थान की सरकार चारों तरफ से गिर चुकी है। और आनन-फानन में निर्णय ले रही है।
राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ में सरकार ने धोखा किया है। जिस तरीके से परीक्षा से 2 दिन पूर्व करोड़ों रुपए में पेपर बिकना निश्चित रूप से सरकार संदेह के घेरे में है। सिर्फ बर्खास्त और निलंबित करना ही कोई उपाय नहीं है इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच सरकार को करवानी चाहिए और दोषी लोगों पर तुरंत कार्रवाई करके रीट परीक्षा को रद्द करना चाहिए।
रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में सीएम हाउस के पास स्थित सिविल लाइन फाटक पर जंगी प्रदर्शन किया। पुलिस ने जिस तरीके से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है और उसमें सैकड़ों युवाओं के गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा महिलाओं के ऊपर भी जिस तरीके से लाठीचार्ज किया गया वह निंदनीय है।
आने वाले समय के अंदर राजस्थान भाजपा पूरे प्रदेश भर में जोर-शोर से राजस्थान की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जिस तरीके से युवाओं के साथ में परीक्षाओं में जो घोटाले सामने आ रहे हैं निश्चित रूप से इस सरकार अंत आ चुका है।
पुलिस द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी गिरफ्तार करना निंदनीय है।
लोकतांत्रिक रूप से युवाओं के साथ जो सरकार ने छलावा किया उसको लेकर के यह प्रदर्शन किया गया था मगर इस प्रदर्शन को भंग करने के लिए सरकार और प्रशासन ने जो काम किया है वह बहुत ही निंदनीय है।
राजस्थान की सरकार ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह राजपुरोहित ने पूरे घटनाक्रम की निंदा की है सीबीआई जांच ही एकमात्र विकल्प है।
राजस्थान की सरकार बड़े अपराधियों को बचाने में लगी हुई है क्योंकि बिना सरकार के संरक्षण के इतने बड़े पैमाने पर राजस्थान में नकल होना संभव नहीं है राजस्थान में रीट की परीक्षा में इतने बड़े स्तर पर नकल होना नैतिक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है भाजपा मांग करती है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और इसके लिए सीबीआई ही एकमात्र विकल्प है।
Comments
Post a Comment