बालोतरा जिला नही बनने पर आमजन में आक्रोश, भाजपा नेताओं ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया

बालोतरा जिला नही बनने पर आमजन में आक्रोश, भाजपा नेताओं ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
राजस्थान विधानसभा बजट 2022-23 की घोषणा के बाद, बालोतरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निराशा छाई हुई है। भाजपा के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोष जताया है पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता के साथ किये गए वादों का छलावा साबित हुआ है। जो मांगे विधायक जी ने रखी थी उन मांगो में से एक भी मांग सदन में नही मानी गई है। बजट में व्यापारी वर्ग को भी कोई राहत नही मिली है। बजट में बालोतरा के जिला बनने की बड़ी उम्मीद थी लेकिन उम्मीद पूरी नही हुई है। कमिटी में भी बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव प्राथमिकता से था लेकिन जनता को निराशा ही हाथ लगी है।


बजट में लीपापोती: चौधरी

पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट पूर्ण रूप से निराश जनक साबित हुआ है। चौधरी ने कहा कि बजट में कोई खास नया कार्य आदि नही हुआ है। चौधरी ने बताया कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ही विकास की बड़ी योजनाओं को छोटे रूप में पेश की है। चौधरी ने बताया कि किसानों के कर्जा माफी के बारे में सिर्फ लीपापोती हुई है। चौधरी ने विधायक मदन प्रजापत के जिला नही बनने पर जूते नही पहनने के बारे में कहा कि यह निजी मामला है।


सिवाना विधायक को मिली बड़ी उपलब्धि

सिवाना नगरपालिका बनाने की घोषणा सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल की बड़ी उपलब्धि है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रमेश भंसाली ने कहा कि बजट सिर्फ कांच में नफा दिखलाने वाला है। राजस्थान सरकार के बजट में आज सिर्फ घोषणाओ का पुलिंदा था। वर्ष 2023 में होने वाले चुनावो के लिए सिर्फ मनभावन लुभावना बजट भाषण दिया गया है। घोषणाओ के क्रियान्वयन के लिए आय को कोई स्रोत स्पष्ट नहीं किया गया। रीको के मार्फ़त नए औधोगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की गई जबकि रीको की मचाई गई लूट पर कोई नियंत्रण रेखा नही खिंची गई है। प्रदेश में संचालित उधोगों, मध्यम वर्गीय व्यापारिक गण के लिए कोई योजना नही बनाई गई है। भंसाली ने बताया कि पेट्रोल, डीजल पर वैट कम नही करके आमजन को किसी प्रकार की राहत प्रदान नही की गई है। महाविद्यालयों, स्कूलों में लम्बे समय से पद खाली है उसके भर्ती की कोई व्यवस्था नही है सिर्फ स्कूलों, महाविद्यालय खोलने की घोषणाए की है जो सिर्फ सपने दिखाने के बराबर है। खाली पदों के कारण विद्यार्थियों को बाहर या निजी स्कूलों में जाना पड़ता है। न तो किसानों का कर्ज माफी व बेरोजगार युवा भत्ता के बारे में चूप्पी रखी हुई थी। वहीं पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला महामंत्री भरत मोदी, सुखदेव जीनगर, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल सुथार ने सिर्फ बजट को घोषणाओं का पुलिंदा बताया। 


बजट राजनीति साधने वाला

 भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि विधानसभा का बजट एक दम निराशाजनक बजट है। सिर्फ राजनीति साधने वाला बजट दिया है। बजट में जो घोषणाएं हुई है उसकी एक प्रतिशत भी धरातल पर काम नही होने वाला है। जबकि गत बजट की घोषणाओं पर अभी तक धरातल पर काम नही हुआ है। बजट सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने वाला बजट है। किसानों की कर्जमाफी को भी लेकर कोई घोषणा नही की गई है जिससे किसानों को भी निराशा हाथ लगी है। बांठिया ने कहा कि बजट बेरोजगार, किसान, आमजन के साथ छलावा है। बजट में कुछ नया नहीं हैं। जितना ढिंढोरा पीटा उतना इसमें कुछ नहीं है। बजट में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं हैं और ना ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई एक्शन प्लान बनाया गया है। डीजल-पेट्रोल पर वैट को कम नहीं किया। शहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी की ज्वलंत समस्या पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कोई व्यवस्था न करके पचपदरा विधानसभा के मतदाताओं के साथ छलाव किया है। पिछले बजट में ब्रह्मधाम आसोतरा के लिए की गई घोषणा पर भी आज दिन तक कोई किर्यान्वती नही हुई है।किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जैसे सपने दिखाने वाली गहलोत सरकार से आमजन को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बजट में ऐसी कोई नीति नहीं है।


बजट विकास उन्मुखी-बांठिया

बालोतरा जन चेतना समिति संयोजक ओम बांठिया ने राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को विकासोनमुख बताया। सभी वर्गों, क्षेत्रों, किसानों, दिव्यांगो, कर्मचारियों के प्रति ध्यान रखते हुए चौमुखी विकास के लिए सराहनीय बताया, लेकिन बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं करने से पूरे बालोतरा क्षेत्र को भारी निराशा हुई है, हमें लग रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी जन भावनाओं को अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं, हमारे लोकप्रिय विधायक ने तो अपना संकल्प पूरा करते हुए जूते चप्पल त्याग दिए हैं, संभव है पूरे क्षेत्र को बालोतरा को जिला बनाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

Comments