पीड़ित परिवार में घरेलू सामान व राशन देकर पहुंचायी सहायता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जसोल फांटा रहने वाली विधवा रेखा देवी को सहायता पहुंचायी गयी। संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कम्बल वितरण के दौरान ऐसे कई परिवार हमारे सामने आए थे जिनके आवासों में जरूरत का आवश्यक सामान भी नहीं था।
ऐसे ही परिवार में विधवा रेखा देवी का एक परिवार है जो बहुत ही संकट में है। रेखा देवी के आठ संतानों में 7 बेटी है एक 10 साल का बेटा विकलांग है और वो पड़ोसी और अन्यत्र जगह हाथ फैला कर अपना गुजारा करती है और उसके घर आवश्यक सामान भी नहीं है और बच्चो का भरण पोषण करने में असक्षम है तो कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा पर्याप्त बर्तन, 1 पलंग, कुर्सियां, कपड़े, बिस्तर, पंखा व अन्य घरेलू सामान से उसके आवास को सजाया गया और सुनील शर्मा द्वारा 2 माह का राशन भी प्रदान किया गया
इस सेवा को देखकर रेखा देवी और उनके बच्चों ने भरी आंखों से संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव, लेखाधिकारी आनंद दवे, रितेश गुप्ता, भागीरथ पंवार, पारस भाटी, अशोक राजपुरोहित, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment