निर्माणधीन आरोग्य भवन को लेकर हुई मीटिंग।

निर्माणधीन आरोग्य भवन को लेकर हुई मीटिंग।

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। जोधपुर में एम्स हॉस्पिटल के सामने बन रहे श्रीमाली समाज के आरोग्य भवन के निर्माण को लेकर कार्यकारिणी मण्डल और ट्रस्ट के सदस्य कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के साथ विशेष चर्चा के लिए बालोतरा आए।

मीटिंग में चिरंजीलाल दवे जालोर ने भवन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य भवन 5 मंजिला बन रहा है जिसमें 2 बड़े हॉल के साथ साथ 19 एयरकंडीशनर कमरे भी है जो कि श्रीमाली समाज के युवाओं के लिए छात्रावास और दूर दराज से जो समाज बन्धु जोधपुर में इलाज को आ रहे है उनके आवास की व्यवस्था में काम आएंगे और भवन का कार्य लगभग पूर्ण होने को है।


ये भवन एम्स हॉस्पिटल के सामने होने से इसकी उपयोगिता बढ़ेगी। इसके साथ ही ट्रस्ट मण्डल के सदस्यों ने सुरेंद्र दवे, धर्मेन्द्र दवे, कृष्णा ग्रुप बालोतरा को ट्रस्ट मण्डल का सदस्य भी बनाया। धर्मेन्द्र दवे ने निर्माणाधीन आरोग्य भवन को समाज के लिए उपलब्धि बताया और कहा कि ये भवन समाज के हर वर्ग के लिए आवश्यक है।



इस अवसर पर भूतपूर्व परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे, बाड़मेर जैसलमेर जिला उधोग एंव वाणिज्य विभाग के महा प्रबंधक हरीश व्यास, जोधपुर श्रीमाली समाज के अध्यक्ष महेंद्र बोहरा, ओमप्रकाश व्यास, सत्यनारायण दवे, कृष्णा ग्रुप के सुरेंद्र दवे, आनंद दवे सहित श्रीमाली समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Comments