माजीसा घूमर रमो तो राणो ढोल बजावे... एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजित

माजीसा घूमर रमो तो राणो ढोल बजावे... एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजित

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


जसोल।
माजीसा भक्त मण्डल अहमदाबाद के तत्वावधान में एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप मे माजीसा के परम उपासक उम्मेद सिंह साथीन की अध्यक्षता में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में राजस्थान के ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने प्रस्तुति दी।

भजन संध्या का आगाज रणवीर भाटी ने गणपति वदंना व गुरु महिमा से किया। इसके बाद भजन गायक शम्भु राणा, नरेंद्र कुमावत, प्रकाश फोफलिया, बाल कलाकार श्री राजपुरोहित ने देर रात तक भजनों की सरिता बहाई। भजन संध्या मे गायक कलाकारों ने माजीसा, सवाईसिंहजी, भोमियाजी, लालबन्ना सा, रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही पुरे भजन संध्या का मंच सचांलन कोहिनूर राजु माली ने किया।

इस दौरान किंजल मेहता, शान्तिलाल मेहता, सुशिला मेहता, कैलाश शर्मा, जीतु जैन, नरपतसिंह उमरलाई, राकेश गोयल, राकेश माली, नरेश माली आदि उपस्थित थे।

Comments