बालोतरा में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम की हुई प्रेस वार्ता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया, कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस प्रेस वार्ता के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट 2022 के बारे जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया। यह बजट मैक्रो आर्थिक विकास, ऊर्जा परिवर्तन, डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, जलवायु कार्रवाई, तकनीकी सक्षम विकास, निजी निवेश में भीड़ पर केंद्रित है। बजट के बाद देश के प्रधानमंत्री ने कहां है कि इस सरकार के नेतृत्व में आज देश आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि LIC जल्द ही आईपीओ लाएगी। इस आईपीओ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। किसानों के फायदे की बात करें तो बजट 2022 अपडेट के मुताबिक सरकार ने एमएसपी के जरिए 2.37 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे हैं। सरकार की ओर से खेती के प्रसार को बढ़ाने के लिए रसायन और कीटनाशक मुफ्त दिया जाएगा साथ ही जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में बढ़ेगा निजी निवेश, मार्च 2023 तक बढ़ाई जाएगी ईसीएलजीएस योजना, फल-सब्जियों के उत्पादन के लिए पैकेज, डाकघरों और बैंकों को जोड़ा जाएगा।
महिला एवं बाल कल्याण विकास की संशोधित योजनाओं, आंगनबाडी के माध्यम से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से 2 लाख आंगनबाडी कुशल आंगनबाडी, जेजेएम में 7000 करोड़ आवंटित, 2022-23 में 80 लाख मकान बनेंगे। कोरोना से प्रभावित पिछड़े बच्चों की शिक्षा, पूरक शिक्षा एवं उत्थान प्रणाली की जरूरत, बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में मिलेगी शिक्षा, टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ई-लैब स्थापित करेंगे। नाबार्ड के माध्यम से कृषि स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित किया जाएगा। किसानों को मशीनरी उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को आईटी आधार सहायता दी जाएगी। 44605 करोड़ की लागत से यह कार्य किया जाएगा, 9 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई की जाएगी। 100 गति शक्ति कार्गो ट्रेनें चलाई जाएंगी। कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। छोटे और मध्यम उद्यमियों को 2 लाख करोड़ का ऋण दिया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विकास को गति देने का काम करेगा बजट, 60 लाख रोजगार देने का प्रयास करेगा। वित्तीय स्थिति को मजबूत करेंगे। पिछले साल के कदमों से काफी विकास हुआ है। इसे इस बजट में भी आगे बढ़ाएंगे। स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे। कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगा। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा किनारे 56 किमी चोड़े गलियारों में किसानों की जमीनों पर ध्यान दिया जाएगा। 60 लाख लोगों को रोजगार मेक इन अंडिया के तहत दिया जाएगा। 80 लाख आवासों का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत किया जाएगा। जिसके लिए 48 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है।
महामंत्री भरत मोदी ने बजट को साधारण भाषा मे समझाया कहा कि ये बजट देश के उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर सभापति सुमित्रा देवी जैन, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता झूमरलाल सार्जेंट, नगर अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा, उपसभापति प्रतिनिधि नेनाराम सूंदेशा, युवा भाजपा कार्यकर्ता हितेश पटेल सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment