नशीली दवाईयों के विरूद्ध कार्यवाही, नशीली टेबलेट व नशीले इंजेक्शन के साथ, दो आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवाईयों के विरूद्ध कार्यवाही, नशीली टेबलेट व नशीले इंजेक्शन के साथ, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


पुलिस आधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत्त चौहटन के निकट सुरपविजन में कमलेश गहलोत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस कार्यवाही: मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कमलेश गहलोत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.02.2022 को कस्बा बाखासर में स्थित गुजरात हॉस्पिटल नामक झोला छाप क्लीनिक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए क्लीनिक से अवैध भंडारण की हुई प्रतिबंधित श्रेणी की ट्रमाडोल, एलपराजोल घटक की नशीली दवाईयों की खेप बरामद कर उक्त अवैध क्लीनिक का संचालन करने वाले दो आरोपीयों जोरा और जगदीश को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 359 नशीली ट्रामाडोल, एलपराजोल टेबलेट और 124 ट्रामाडोल नशीले इन्जेक्शन वायल जब्त किये गये। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी सेडवा द्वारा किया जा रहा।

गिरफ्तार आरोपी

01. जोरा भाई पुत्र दानाजी उम्र 27 साल जाति देवासी निवासी लोरवाडा पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात

02. जगदीश भाई पुत्र आम्बाजी जाति देवासी उम्र 30 साल निवासी पीपराल पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात

Comments