माली समाज में किया सुंन्दर कांड पाठ

माली समाज में किया सुंन्दर कांड पाठ

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सुंदर कांड समिति द्वारा माली समाज भवन गांधीपुरा में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि माली समाज भवन में स्थित मंदिर का 11वां पाटोत्सव मनाया गया।


जिस अवसर पर कृष्णा सुंदर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास, सचिव भंवरदास, उपाध्यक्ष प्रेमदास, सहसचिव गणपत अवस्थी, सांवल राम, अचल दास और सदस्यों द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया।


माली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, सांवलराम पंवार, लूणाराम चौहान, वागाराम पंवार, माणक गहलोत, सुजाराम सूंदेशा, मंगलाराम टाक और समस्त समाज के पदाधिकारियों द्वारा कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, लेखाधिकारी आनंद दवे और समस्त सदस्यों का दुप्पटा पहनाकर बहुमान किया।

Comments