सनातन धर्म को संगठित करना मेरा एक मात्र लक्ष्य: स्वामी हितेश्वरानन्द
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरंक्षक स्वामी श्री हितेश्वरानन्द सरस्वती के बालोतरा प्रवास के दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सनातन धर्म को संगठित करना मेरा एक मात्र लक्ष्य है। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि श्री हितेश्वरानन्द जी सरस्वती के बालोतरा प्रवास के दौरान श्रीमाली समाज के पुष्कर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र दवे ने साफा, श्रीमाली समाज बालोतरा के अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने माला व श्रीमाली समाज के मंत्री सुरेंद्र दवे ने शॉल पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर महेंद्र दवे, अमित दवे, सुनील दवे, कवि दमन त्रिपाठी, आनंद दवे सहित श्रीमाली समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment