भाजपा की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर हुई वर्चुअल बैठक

भाजपा की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर हुई वर्चुअल बैठक

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि आज बजट पर आधारित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में वर्चुअल बैठक का आयोजन रखा गया।


जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद दिया कुमारी व राजस्थान के पूर्वमंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी ने वर्चुअल बैठक के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक और सह संयोजक को बजट 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने बजट को समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी बताया।

वर्चुअल बैठक में बालोतरा जिला से जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता झूमरलाल सार्जेंट, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह कालूड़ी, जिलामंत्री खेताराम प्रजापत, नगर मण्डल अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा, नगर महामंत्री कमलेश ढेलड़िया व कार्यक्रम सह संयोजक राणाराम प्रजापत व प्रहलाद मेघवाल ने उपस्थित होकर बजट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौजूद वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Comments