विप्र कल्याण बोर्ड का गठन होने पर दवे को दी बधाई
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और विप्र सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र दवे को राजस्थान सरकार द्वारा विप्र कल्याण बोर्ड का गठन होने पर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा दवे को साफा व माला पहनाकर बधाई दी गई।
धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि 2 फरवरी को ही हमारे द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड़ अधिकारी बालोतरा को दिया गया था और प्रदेश भर के ब्राह्मण संगठनों द्वारा ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार पर निरन्तर दबाव बनाया जा रहा था। ये हम सभी के सामूहिक प्रयास की जीत है जिसके चलते प्रदेश सरकार को विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करना पड़ा। ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान के सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, विकी पारिख, आनंद दवे, अशोक गौड़, अजय शर्मा, भैरूसिंह राजपुरोहित, गजेंद्र पालीवाल सहित सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment