ईलाज के नाम पर महिलाओं पर जादू टोना, घर से ले गया 9 लाख, मामला दर्ज

ईलाज के नाम पर महिलाओं पर जादू टोना, घर से ले गया 9 लाख, मामला दर्ज

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
सिवाना पुलिस थाने में बालोतरा के कथित नीम हकीम के खिलाफ ईलाज के नाम पर ठगी करने, जादू टोना करने, घर से 9 लाख की रकम ले जाने के आरोप का मुकदमा दर्ज हुआ है। सिवाना निवासी घेवरराम पुत्र हनुमान राम ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी के बीमार होने पर उसने बलदेव प्रसाद निवासी सांकरणा बेरा बालोतरा से ईलाज करवाया। घेवरराम ने रिपोर्ट में बताया कि बलदेव ने ईलाज के नाम पर 75 हज़ार रुपये को ठगी कर ली। साथ ही आरोप लगाया कि उसने बलदेव के यहां पर 3 वर्ष तक कार्य किया जिसकी मजदूरी के 3 लाख 28 हजार 500 रुपये भी नही दिए है। घेवरराम ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके घर आकर जादू टोना कर उसकी पत्नी से घर मे रखें 9 लाख रुपये मंगवाकर उसे भी ले गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ईलाज के नाम पर महिलाओं पर जादू टोना करता है और ईलाज के नाम पर लोगो को लूट रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments