7 वर्षीय योगिता की जान बचाने को पहुंचे रक्तवीर
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा रक्तदान समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री के पास जब सूचना मिली कि निजी अस्पताल में भर्ती 7 वर्षीय बेटी योगिता को सांप के डसने से शरीर में खून सूख रहा है और मात्र 3 यूनिट ही खून अब बचा है तो तुरंत प्रभाव से कृष्णा रक्तदान समिति के सदस्य मांगीलाल खत्री, कमलेश वैष्णव, गोविंद सूंदेशा, गोपाल सेन और मोहित सोनी ने रक्तदाताओं से सम्पर्क किया।
गंभीर हालत देखते हुए निखिल जोशी, अमृत जोशी और मुरली कुमार ने ए पॉजिटिव रक्तदान करके बिटिया को मौत के मुंह से निकाल कर नया जीवन दान दिया। रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन ने बताया कि कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के पास निरन्तर ऐसे गंभीर मामले आते है और हमारे सदस्य हमेशा सक्रीय रहकर रक्तदान करवाते रहते है, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने समस्त रक्तदाताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment