कृष्णा सेवा संस्थान ने करवाया 5 यूनिट रक्तदान

कृष्णा सेवा संस्थान ने करवाया 5 यूनिट रक्तदान

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा सेवा समिति के रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री और रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन के अथक प्रयासों से नाहटा अस्पताल में भर्ती मनीषा पालीवाल को बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ने पर मेवाराम और देवाराम ने 2 यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान किया।

इसी तरह निजी अस्पताल में भर्ती इंद्रा देवी को एबी पॉजिटिव का रक्तदान रवि गहलोत और जसराज ने और हिना देवी को सनी भाई ने अपना रक्तदान देकर पीड़िता की जान बचाई। इस अवसर पर कृष्णा रक्तदान समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद संदेशा और मंत्री कमलेश वैष्णव, गोपाराम माली, ऋतिक कुमार, प्रदीप कुमार सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

Comments