46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने मे सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिलें में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं वांछित मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री अनिल कुमार नि. पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की ईतलानुसार सरहद गालाबेरी में मुलजिम मूलाराम पुत्र मंगनाराम जाति जाट निवासी गालाबेरी के कब्जा से 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिम को गिरफतार किया गया। इस संबंध मे पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment