24 घन्टों में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर कुल 8 लग्जरी एन्ड्रोईड मोबाईल फोन बरामद करने मे सफलता

24 घन्टों में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर कुल 8 लग्जरी एन्ड्रोईड मोबाईल फोन बरामद करने मे सफलता

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा अज्ञात चोर व नकबजन की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में सुखराम उ.नि. प्रभारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.02.2022 की रात्रि में हुई नकबजनी की वारदात का 24 घन्टों में खुलासा करते हुए दो आरोपीयों को दस्तयाब कर चोरी किये गये कुल 08 लग्जरी एन्ड्रोईड मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

घटना का विवरण: दिनांक 17.02.2022 को प्रार्थी रामाराम पुत्र कमलाराम जाति मेघवाल निवासी डंडाली ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं व मेरा स्टाफ जय माताजी टैक्सटाईल जसोल में काम करते है। बीती रात हमारे कमरे में कर्मचारीयों के रखे हुए कुल 06 मोबाईल फोन अज्ञात चोर चुराकर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 101 दिनांक 17.02.2022 धारा 457, 380 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अन्वेषण श्री राजुराम उ0नि0 द्वारा प्रारम्भ किया गया ।

वारदात का खुलासा: वारदात के बाद अपराध की गम्भीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मौका से जानकारी प्राप्त की गई तथा मुखबीरान से प्राप्त सूचना के आधार पर सघन पतारसी की गई। पूर्व में सम्पति संबंधी अपराधों में चालान सुदा मुस्तबा शक्सान से पुछताछ के अधार पर संदिग्ध पारस पुत्र घेवरराम जाति भील व प्रकाश पुत्र गुलाब जाति भील निवासीगण जसोल को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो दोनों आरोपीयान द्वारा उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चुराये गये कुल 08 लग्जरी एन्ड्रोईड मोबाईल फोन बरामद किये गये। आरोपीयों से अन्य नकबजनी के प्रकरणों के बारे में पुछताछ की जा रही है।

Comments