रक्तकोष मित्र मंडल के युवाओं की पहल 5 यूनिट किया रक्तदान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राजकीय नहाटा अस्पताल में भर्ती मैना देवी मरीज को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी तो रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के मिडिया प्रभारी व भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई को सूचना मिली तो समाजसेवी नरपतसिंह उमरलाई ने अपने पैतृक गांव से बालोतरा तक 20 किमी का सफर तय कर बालोतरा पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। वही बालोतरा के अलग अलग स्थान ब्लड की जरूरत होने पर उमरलाई से बालोतरा तक का सफर तय कर रक्तदान कर मानवता की मिशाल बने।
उमरलाई ने बताया की रक्तदान महादान है आज मैंने जीवन में 22वी बार रक्तदान किया और रक्तदान कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
और युवाओं को आह्वान करता हूं की आप भी रक्तदान के लिए हमेशा जरूरमंद के लिए आगे आकर जीवन दान के रूप में आगे आने की बात कही।
संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की आज बालोतरा के अलग अलग अस्पतालों में ब्लड की ज़रूरत होने पर आज के रक्तदाता, विक्रमसिंह राठौड़, धीरज पंवार, शिवाराम को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रक्तदान करवाया।
रक्तदान के दौरान संस्थान सदस्य विक्रमसिंह चारण, अनोप दर्जी, नारायण साईं, महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, राजूराम गोल शंकरसिह जानियाना, जीतुसिंह धवा सहित संस्थान सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment