ब्लड बैंक में रक्त की कमी मरीजों के लिए मददगार बन रहा है रक्तकोष मित्र मंडल
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। राजकीय नाहटा अस्पताल में संगीता और मथरा देवी को रक्त की जरूरत होने पर आपातकाल में बी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए सम्पर्क किया। स्थानीय ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक में नही होने पर स्थानीय संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्य मोहम्मद रमजान और विक्रम सिंह चारण ने बिना किसी देरी किए संस्थान सदस्य पंकज वैष्णव और महेंद्र भाई अस्पताल पहुंच मरीज के लिए रक्तदान कर नया जीवन दिया। संस्थान के कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तदान महादान है जिससे हजारों की जिंदगी बचती है। संस्थान हमेशा मानव सेवा में दिन रात निस्वार्थ भाव से तत्पर है और मैं उन रक्तदाताओं को सलाम करता हूं जो 1 कॉल पर सारा काम छोड़कर रक्तदान के प्रति जो जोश और जज्बा देखने को मिल रहा है वो कबीले तारीफ है। रक्तदान में संस्थान सदस्य घेवर राठौड़, मोहम्मद रमजान, विक्रम सिंह चारण, राणाराम सहित कई साथी मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment