गोविंद गौशाला में हरे चारे की गाड़ी और 11000 रुपये किये भेंट

गोविंद गौशाला में हरे चारे की गाड़ी और 11000 रुपये किये भेंट

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हमारी कृष्णा सुंदर कांड समिति द्वारा गोविंद गौशाला में हरे चारे की गाड़ी व 11000 की नकद राशि भेंट की गई।

धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा सुंदर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास, सचिव भंवरदास, कोषाध्यक्ष बालूदास, उपाध्यक्ष प्रेमदास, सह सचिव गणपत अवस्थी, गोविंददास और अन्य सदस्यों द्वारा निशुल्क सुंदर कांड पाठ का आयोजन निरन्तर किया जाता है। जिसमें सहयोग राशि को समिति द्वारा गौ सेवा में अर्पण किया जाता है। 

सम्मान किया


सेवाओं से प्रभावित होकर गोविंद गौशाला के संचालक ब्रजमोहन पिथाणी, राहुल चारण, सरंक्षक नरेंद्र चारण ने कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे और सुन्दरकाण्ड समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास और सदस्यों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर प्रभारी विमल मालवीय, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, लेखाधिकारी आनंद दवे, शिक्षा मंत्री जितेंद्र शर्मा सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments