मेगा हाईवे पर दो गाड़ियों में हुई भिड़ंत: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 1 साल की मासूम गंभीर घायल
मेगा हाईवे पर दो गाड़ियों में हुई भिड़ंत: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 1 साल की मासूम गंभीर घायल
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती सिणधरी मेगा हाइवे पर दो गाड़ियों की भिडंत में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, वही 1 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई।
भीषण हादसे से मेगा हाइवे पर अफरा तफरी सा माहौल हो गया। वहीं हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मां बेटी को एंबुलेंस से बालोतरा नाहटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। गंभीर घायल मां ने रास्ते में ही दम तोड दिया।
पुलिस के अनुसार बोलरों सवार गुड़ामालानी के आलपुरा निवासी मदन अपने परिवार के साथ जसोल मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। इसी दौरान सिणधरी मेगा हाइवे पर कालूड़ी टापरा के बीच ट्रेलर और बोलेरों के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसा इतना भीषण था की गाड़ी में सवार सभी लोग अंदर फस गए। बोलेरो सवार मदन पुत्र गजाराम, पत्नी मणि, पुत्र संजू, पुत्री साक्षी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
बोलेरो सवार मृतक पिता मदन एवं पुत्र संजू |
बोलेरो सवार मदन एवं 4 वर्षीय पुत्र संजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी मणि व बेटी साक्षी को जोधपुर रेफर किया गया। जिस दौरान पत्नी मणि ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बेटी साक्षी का जोधपुर में इलाज जारी है। पिता व पुत्र के शव को बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मदन दिल्ली में मोबाइल एसेसरीज का काम करता था। और दो दिन पहले अपने गांव आलपुरा लौटा था।
Comments
Post a Comment