चोरी की बोलेरो केम्पर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी की बोलेरो केम्पर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा


बालोतरा।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा अज्ञात चोर व नकबजन की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी, बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री सुखराम उ०नि० प्रभारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.02.2022 की रात्रि में हुई बोलेरो केम्पर चोरी की वारदात का 24 घन्टों में खुलाशा करते हुए 02 आरोपी जेठाराम व विकास को दस्तयाब कर चोरी की गई बोलेरो केम्पर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

प्रार्थी जेठाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी कुचावड़ा, काश्मीर हाल बालोतरा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी एक बोलेरो केम्पर आर.जे. 04 जीबी 2702 को अज्ञात चोरों द्वारा रहवासीय मकान के आगे से चुराकर ले गये है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 99 दिनांक 17.02.2022 धारा 379 भादसं पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अन्वेषण श्री सुरजसिंह हैड कानि. 700 द्वारा प्रारम्भ किया गया।

वारदात का खुलासा: वारदात के बाद अपराध की गम्भीरता को देखते हुए माल मुल० की तलाश पतारसी सरगर्मी से की गई तो टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पतारसी कर जैसलमेर शहर से प्रकरण में चोरी गई वाहन बोलेरो कैम्पर आर०जे० 04 जीबी 2702 को आरोपीयान जेठाराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी पाटियाल, पुलिस थाना पचपदरा व विकास पुत्र बाबुलाल निवासी चम्पाबेरी, पुलिस थाना पचपदरा के कब्जा से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी जेठाराम आदतन अपराधी व शातिर वाहन चोर है। जिसके विरूद्ध अब तक कुल 07 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

Comments