रीडिंग केम्पन के तहत छात्रो ने उकेरी कलाकृतियां
रिर्पोटर योगेश सोनी
बालोतरा। शिक्षा विभाग के रीडिंग केम्पन के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोशाल नगर असाडा में गरिविधि आधारित शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पीईईओ असाडा भूराराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने छात्रो, शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, शैक्षिक प्रशंसकों आदि की सक्रिय भागीदारी के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा देने के लिए 100 दिवसीय केम्पेन चलाया जाएगा।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका दिव्या सोनी ने बताया कि शिक्षा को मनोरंजक व रोचक तरीके से पढ़ाये जाने के लिये गणित विषय को लेकर बुनयादी कौशल के विकास के लिए छात्रो को अंक कलाकृतियां बनाना सिखाया गया। उन्होंने बताया कि इसमें आजीवन पढ़ना सीखने के लिए 100 दिनों में प्रतिसप्ताह अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विद्यालय शिक्षक शैतान सिंह सोलंकी, हेमराज प्रजापत, सरोज झांझड़िया, रजनी वर्मा, राजबाला जाखड़ आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment