कोरोना गाइडलाइन को लेकर निकाली जागरूक रैली, गाइडलाइन की पालना नहीं की तो होगा जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन को लेकर निकाली जागरूक रैली, गाइडलाइन की पालना नहीं की तो होगा जुर्माना

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। शहर में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फैलते कोरोना ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर जुर्माना की हिदायत दी गई। बालोतरा वृताधिकारी धनफूल मीणा ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैल रहा है जिससे बचाव के लिए आत्म सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम जरूरी है। जागरूकता रैली के दौरान बाजारों में कई जगह दुकानों पर दुकानदार बिना मास्क के एक साथ ग्राहकों की भीड़ को सामान बिक्री करते हुए नजर आए जिस पर उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं इससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।


वहीं दूसरी ओर सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी धनफुल मीणा ने बाजार में जागरूकता रैली के समय दुकानदार एवं आमजन को सचेत करते हुए सरकार द्वारा इस समय तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण आने वाली तीसरी लहर से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर ग्राहक एवं दुकानदार दोनों का चालान काटे जाने की हिदायत दी गई। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार रविवार दोपहर को पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एकत्रित होकर थाना परिसर से शुभारंभ कर संयुक्त रुप से कस्बे के बाजारों में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई।

इस दौरान पुलिस जवानों के हाथों में कोरोना बचाव के नारे लिखे हुए बैनर लेकर मुंह पर मास्क बांधे आमजन को कोरोना की वैक्सीन लगवाने, हर समय मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बार-बार साबुन पानी सेनिटाइजर से हाथ धोने की अपील की गई है।

Comments