मासूम बच्चों की मदद को आगे आया कृष्णा सेवा संस्थान
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय नया बस स्टैंड स्थित एक आर्थिक तंगी से ग्रस्त परिवार को राहत पहुंचाई गई, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि सोनू जीनगर ने सम्पर्क करके संस्था को सूचित किया कि नया बस स्टैंड निवासी एक परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है पीड़िता विधवा लक्ष्मी देवी के आवास पर जाने पर पता चला कि उसके दो मासूम बच्चे है जिनके लिए रोटी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है और आस पड़ोस से कुछ मदद के सहारे ये परिवार अपना भरण पोषण कर रहा है।
लक्ष्मी आस पड़ोस में झाड़ू पोछा लगाकर अपना गुजर बसर कर रही है लेकिन उसकी मेहनत बच्चों का पेट तक नहीं पाल पा रही है। इसी स्थिति को देखते हुए संस्था द्वारा लक्ष्मी को दो माह की राशन सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की गई ताकि एक बार उसको कुछ राहत मिल सके। दवे ने जनता से आग्रह किया है कि ऐसे कोई भी परिवार की सूचना संस्था को देने पर हम उनकी तुरंत मदद करने पहुंच जाते है।
इसके अलावा गर्म कपड़े, कम्बल और खाद्य सामग्री के साथ दवाइयां भी जरूरत मंद परिवार को प्रदान की जाती रही है। इस अवसर पर लेखाधिकारी आनंद दवे, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सुंदरकांड समिति के ईश्वर दास, गणपत अवस्थी, कमलेश सोनी, पारस भाटी सहित सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment