पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोतरा द्वारा आज टाउन हॉल नगर परिषद डॉ अंबेडकर पार्क के पास बालोतरा में मौन धरना दिया गया।


तत्पश्चात उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। मोर्चे के जिलाध्यक्ष तगाराम मेघवाल ने बताया कि पंजाब में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है, ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई है कि भारत के संविधान कि पंजाब सरकार ने जिस प्रकार से धज्जियां उड़ाई हैं वह खेद का विषय है पंजाब सरकार के उक्त षड्यंत्र में शामिल सभी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

भाजपा एससी मोर्चा जिला बालोतरा द्वारा घटना की कड़ी निंदा करते हुये विरोध स्वरूप भाजपा एससी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के आह्वान पर भाजपा एससी मोर्चा बालोतरा द्वारा धरना दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व जिला महामंत्री गोविंद मेघवाल, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, हितेश पटेल, रामचंद्र डांगी, जिला उपाध्यक्ष राजेश साँखला, पुखराज मूंगड़ा, पार्षद सांवलराम भाटी, सम्पत धरी, गौतम चंदेल, नेमीचंद जीनगर, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष गौतम जीनगर, दलपतसिंह वागसिह, अर्जुनदास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Comments