बालाजी धाम में हुआ सुंदर कांड पाठ का आयोजन
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। सांभरा स्थित साल्ट वाले बालाजी धाम में शनिवार को संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष और भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर मण्डल अध्यक्ष विमल मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा गुरुदेव योगिराज तपस्वी खड़ेश्वरी महाराज के पावन सानिध्य में साल्ट वाले बालाजी धाम में सुंदर कांड पाठ का आयोजन रखा गया।
सुंदर कांड समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास, सचिव भंवर दास, उपाध्यक्ष प्रेम दास, कोषाध्यक्ष बालूदास और सह सचिव गणपत अवस्थी, सांवल माली, गणेश गिरी, अचल दास, गोविंद दास द्वारा सुंदर कांड का पठन किया गया, साथ ही मालवीय द्वारा बालाजी धाम स्थित गौशाला में हरा चारा प्रदान कर गौ माता की सेवा कर के जन्मदिन मनाते हुए प्रसादी का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मण्डल सदस्य पारस भंडारी, विधि मंत्री नरेंद्र चौधरी, गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, आनंद दवे, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिष पंवार, नरसिंह सोलंकी, भाजपा नगर अध्यक्ष अमराराम सूंदेशा, जिला उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, हितेश पटेल, पारस भाटी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment