नही थम रहा चोरियों का सिलसिला, शहर में हर दिन हो रही बाइक चोरी
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। इन दिनों शहर में चोरी, लूटपात का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इससे आमजन में भय का माहौल बन गया है। लगातार हर दिन कहीं ना कहीं से बाइक चोरी हो रही है। कभी मुख्य मार्ग से तो कभी घर के बाहर से। स्थिति यह हो गई है कि लोग थोड़े समय के लिए भी बाहर बाइक या वाहन खड़ा करने से घबराने लगे हैं। चोर इतने बेखौफ है कि चंद मिनटों में गाड़ी पार कर जाते है।
अल सुबह घने कोहरे में शहर के मेन मार्केट चारण मार्केट के पीछे सुबह 5.30 बजे गाड़ी (स्प्लेंडर+) चोरी कर ले गए।
प्राथि विनोद भंसाली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात में घर के पास गाड़ी लॉक करके रखी थी। सुबह देखा तो गाड़ी नही थी। आसपास पूछताछ करने पर भी गाड़ी का पता नही चला। इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
Comments
Post a Comment