कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निरन्तर बाटें जा रहे है कम्बल और तिरपाल

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निरन्तर बाटें जा रहे है कम्बल और तिरपाल

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इस भीषण सर्दी में गरीब बस्तियों के गली मोहल्लों में घूम कर उनके आवासों पर झोपडों पर तिरपाल ओढाये जा रहे है और सर्दी से ठिठुरते जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल भी बांटे जा रहे है।


कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि विगत 26 दिसम्बर से ही हमारी सेवा योजना जिसका नाम "कम्बल और तिरपाल वितरण योजना" जारी है, जिसके तहत संस्था द्वारा एक स्वतंत्र सन्देश सोश्यल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से निरन्तर फैलाया जा रहा है और जनता से आग्रह भी किया जा रहा है कि आपके आस पास कोई भी गरीब व्यक्ति या परिवार दिखे जिसको कम्बल या तिरपाल की आवश्यकता हो तो संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है।

इसी सन्देश के अंतर्गत हमारे पास अनगिनत फोन कॉल आते है और हम पीड़ितों के आवास पर पहुंचकर उनकी मदद कर रहे है और हमारा ये सेवा कार्य तब तक निरन्तर जारी रहेगा जब तक सर्दी का प्रकोप कुछ कम ना हो जाये, इसी सेवा योजना के तहत संस्थान द्वारा जसोल, हाउंसिंग बोर्ड, नया बस स्टैंड और छतरियों के मोर्च पर खुले में सो रहे व्यक्तियों को कम्बल बांटे जा रहे है और उनके आवासों की जांच कर तिरपाल बिछाए जा रहे है।जिसमें हमारे साथ सहयोगी के रूप में नगर प्रभारी विमल मालवीय, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, लेखाधिकारी आनंद दवे, सुनील खंडेलवाल, कृष्ण वैष्णव, गोपाल सेन, लेखराज प्रजापत, ज्योतिष पंवार सहित सदस्य साथ निभा रहे है।







Comments