उमरलाई में बच्चों को पिलाया काढ़ा
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती उमरलाई ग्राम पंचायत के जोडकी नाडी की राजकीय प्राथमिक शिक्षाकर्मी विद्यालय सहित कई विद्यालय में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के बचाव के उपचार के लिए बच्चों को काढ़ा पिलाया गया।
आयुर्वेदिक नर्सिंग ऑफिसर महेंद्र बुनकर ने बताया कि कोरोना जैसी कई भयंकर बीमारियो का प्रकोप चल रहा है इससे बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा जरूरी है। काढ़े से शरीर कई बीमारियों का निवारण होता है।
उमरलाई की सीनियर सेकेंडरी, पालीवालो की ढाणी, पुरोहितों की ढाणी, भीलों की ढाणी सहित कई विद्यालयों में कोरोना के बचाव के लिए उपचार हेतु बच्चों को काढ़ा पिलाया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक लाभूराम डांगी, विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष हरिसिह सोलंकी, वरिष्ठ अध्यापिका आशा प्रजापत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment