कृष्णा सेवा संस्थान जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा समदड़ी निवासी बीजाराम के परिवार को उनके आवास जाकर सहायता पहुंचाई। ज्ञात रहे कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा गम्भीर बीमारी से ग्रसित बीजाराम का इलाज भी करवाया गया था। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि विगत अक्टूम्बर माह में संस्था द्वारा नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती बीजाराम का ईलाज करवाया गया था।
आर्थिक स्थिति से कमजोर बीजाराम की पत्नी के साथ उसके तीन छोटे-छोटे पुत्र भी थे। गंभीर बीमारी से ग्रसित बीजाराम को संस्था द्वारा इलाज के लिए जोधपुर भी भिजवाया गया था और उसके रखरखाव के साथ भोजन और आर्थिक सहायता की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन इलाज के दौरान बीजाराम की मृत्यु हो गयी।
जिसके तहत बीजाराम की पत्नी लता देवी के सामने अपने छोटे बच्चो को पालने का संकट आ गया था। दवे ने बताया कि इसी संकट को देखते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा विधवा लता देवी को पुनः आर्थिक सहायता के साथ दो माह की राशन सामग्री, गर्म कपड़े, कम्बल और 50 किलो गेंहू प्रदान किये गए और भविष्य में भी विधवा लता देवी को मदद पहुंचाई जाएगी।
इस दौरान मार्गदर्शन मंडल सदस्य पारस भंडारी, नगर प्रभारी विमल मालवीय, लेखाधिकारी आनंद दवे, हुलास प्रजापत, हंसराज जयपाल, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, गोपाल सेन, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, कमलेश वैष्णव, विजय प्रजापत, सुमित रामावत सहित सदस्य मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment