भामाशाहों व युवाओं की मदद से जल्द ठीक होगी गीता
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती गांव गोल स्टेशन के गोल सोढा में गरीब, असहाय, बेजुबान एवं मानसिक रूप से बीमार गीता प्रजापत के इलाज का रक्तकोष मित्र मंडल के युवाओं ने उठाया बीड़ा, सोशल मीडिया द्वारा जैसे ही रक्तकोष मित्र मंडल टीम को इसकी सूचना मिली तो तुरंत गीता के गांव पहुंच उसे वहाँ से लाकर बालोतरा सिटी लाइट अस्पताल में भर्ती करवाया और डॉक्टर प्रकाश विश्नोई की देखभाल में गीता का इलाज शुरू करवाया। डॉक्टर प्रकाश विश्नोई के इलाज और टीम सदस्यों की सेवा की बदौलत अब गीता के सेहत में काफी सुधार है। डॉक्टर प्रकाश विश्नोई ने बताया की गीता के अब खाना पीना भी शुरू किया गया है और धीरे-धीरे चलना फिरना भी करवाया जा रहा है।
बुधवार को बालोतरा के पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा ने अस्पताल पहुंच गीता के इलाज की जानकारी ली व डॉक्टर प्रकाश विश्नोई से मुलाकात कर गीता के जल्द ठीक होने एवं अच्छे इलाज की बात की, साथ ही मीणा ने यह भी कहा कि मैं रक्तकोष मित्र मंडल के युवाओं को सलाम करता हूँ जो दिन रात मानवता की मिशाल पेश कर रहे है और जो गीता के लिए देवदूत बनकर आएं।
वही गीता के सेहत की जानकारी लेने पहुंचे भाजपा नेता गणपत बांठिया ने भी अस्पताल कर्मियों से बात कर इलाज को नियमित रूप से जारी रखते हुए गीता के जल्द ठीक होने की कामना की और आगामी कड़ी में न्यूरोलॉजी डॉक्टर से बात कर मानसिक इलाज भी जल्द करवाने की बात कही। संस्थान सदस्य हमेशा नियमित रूप से सेवा भाव के साथ समर्पित रहकर कार्य कर रहें है।
इस दौरान टीम अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, उपाध्यक्ष सलीम खिलेरी, सचिव रावत बौद्ध, जिला सयोजक महेंद्र परिहार, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, मीडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, अनोप दर्जी, देवेंद्र राजपुरोहित, घेवर राठौड़, संतोष, विक्रम सिंह चारण, नारायण साई, बालू दवे, जोगाराम डांगी, जालाराम, छगनलाल प्रजापत गाला नाडी, अरुण गोस्वामी, हड़मत जीनगर, वीर सिंह सूर्या रेस्टोरेंट, हितेश राव व राजूराम गोल सहित कई टीम सदस्य मौजूद रहें।
इनका कहना
गीता के इलाज में टीम सदस्य तन मन धन से निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं प्रत्येक सदस्य दिन में 2-2 घंटे का समय निकालकर गीता की देखभाल करते है, सभी की यही कामना है कि बहन गीता जल्द ही ठीक हो।
-मोहम्मद रमजान कोषाध्यक्ष
गीता के इलाज में डॉक्टर के उपचार के साथ ही टीम की नियमित सेवा है, मानवता के नाते हर जरूरतमंद की सेवा करना ही संस्थान का पहला उद्देश्य है जो आज हम सब मिलकर कर रहे है। मीडिया और सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद
-दिनेश कुमार प्रजापत अध्यक्ष
गीता का इलाज लगातार जारी है, घाव में पहले की अपेक्षा अभी काफी सुधार है, इलाज के साथ ही उसे केअर की जरूरत है जो टीम रक्तकोष बेहतर रूप से कर रही है
-डॉक्टर प्रकाश विश्नोई सिटी लाइट अस्पताल
Comments
Post a Comment