विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग, सौंपा ज्ञापन।

विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और लूणी कंठा महासभा के युवा संगठन मंत्री धर्मेंद्र दवे द्वारा विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को उठाया गया जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड़ अधिकारी बालोतरा को सौपा गया।

धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में ब्राह्मणों से वादा किया गया था कि वो अपनी सरकार बनने पर विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करेगी।


जिसके तहत ब्राह्मणों के हितों की रक्षा हेतु उनके लिए विशेष बजट और कानून का निर्माण किया जाएगा लेकिन अपने कार्यकाल के तीन साल बाद भी विप्र कल्याण बोर्ड का गठन नहीं हुआ है जो कि अनुचित है।

हमारी सरकार से मांग है कि ब्राह्मणों को राहत प्रदान करते हुए तुरंत प्रभाव से विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। इस मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण संगठन और सर्व ब्राह्मण समाज का समर्थन हमारे साथ है मुख्यमंत्री से निवेदन है कि आज के दृष्टिकोण में ब्राह्मण वर्ग आर्थिक दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है जिसको लेकर ब्राह्मणों के लिए विप्र कल्याण बोर्ड का गठन होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष अशोक पालीवाल, कृष्णा सेवा संस्थान के सांस्कृतिक मंत्री विपिन दवे, आनंद दवे, विजय पारिख, नरेश शर्मा, अशोक राजपुरोहित, प्रदीप सिंह, अशोक जोशी सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक और युवा शक्ति उपस्थित रहें।

Comments