धोरा धरती के युवा पर्वतारोही कैलाश ने बर्फ की चोटी पर लहराया तिरंगा

धोरा धरती के युवा पर्वतारोही कैलाश ने बर्फ की चोटी पर लहराया तिरंगा

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती पारलू हाल निवास उमरलाई के पर्वतारोही कैलाश सिंघल सुपुत्र घेवरराम सिंघल ने अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सोहन तवर के सहयोग से निजी कंपनी के द्वारा उत्तराखंड के केदार कांठा पर्वत की चोटी पर तिरंगा लहराया।


नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि पारलू गांव के हाल निवास उमरलाई में रह रहे एक छोटे से किसान परिवार के पर्वतारोही कैलाश सिंघल ने केदार काठा पर्वत की 3800 मीटर की दूरी तय करके चोटी पर तिरंगा फहराकर किया जिले का नाम रोशन किया है।

कुछ महीने पहले माउंटेन फ्रेंडशिप चोटी की 5800 मीटर यात्रा पूरी कर चोटी पर तिरंगा फहराकर बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया था। पर्वतारोही कैलाश आर्मी की तैयारी में जुटा हुआ है।


पर्वतारोही कैलाश सिंघल का कहना है कि पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पारलू सरपंच मगनाराम, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, हनुमानराम पारलू, कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा, भारत स्कूल जोधपुर के प्रधानाचार्य पूराराम, नरपतसिंह उमरलाई के सहयोग से केदार कांठा पर तिरंगा लहराया है मैं इनका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं।

कैलाश सिंघल का कहना है कि मुसीबतों का सामना करते हुए अपनी मंजिल एवरेस्ट को हासिल करूंगा।

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सोहन तंवर का कहना है की समदड़ी थाना के एसआई चेलाराम कटारिया के नेतृत्व में हैंड कांस्टेबल दीनाराम सहित पुलिस स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर केदार काठा के रवाना किया था।

Comments