कृष्णा सेवा संस्थान के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। रविवार को कृष्णा सेवा संस्थान की कार्यकारिणी मीटिंग और सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 2021 के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें नगर प्रभारी विमल मालवीय द्वारा नगर टीम से ज्योतिष पंवार, रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री द्वारा रक्तदान अध्यक्ष गोपाल सैन और कमलेश वैष्णव, हाउंसिंग बोर्ड प्रभारी गणपत वैष्णव और कृष्णा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष लेखराज प्रजापत को श्रेष्ठ कार्यकर्ता अवार्ड 2021 के लिए सर्वसहमति से चुना गया।
धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह कालूड़ी थे और कृष्णा सेवा संस्थान के सरंक्षक विश्व हिंदू परिषद के सरंक्षक शंकरलाल चारण, सरंक्षक डॉक्टर आयुर्वेदाचार्य नितिन गोयल ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम को शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि गोविंदसिंह कालूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था के सेवाओं से वो बहुत प्रभावित है और जिस तरह से कृष्णा सेवा संस्थान एक अनुशासन और सेवा भावना के साथ निस्वार्थ पीड़ित वर्गों की सेवा कर रही है वो अतुलनीय और अनूठा है। संस्था के सरंक्षक नितिन गोयल और शंकरलाल चारण ने कहा कि संस्था के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है और समस्त सदस्यों से उन्होंने आग्रह किया जो बीड़ा और जो सेवा संकल्प अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने उठाया है उसमें हम सभी सदस्य और पदाधिकारी साथ है।
इस अवसर पर संयोजक डॉक्टर हेमंत खियानी, लेखाधिकारी आनंद दवे, उपाध्यक्ष पवन गहलोत, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति के अध्यक्ष ईश्वर दास, सचिव भंवर दास, उपाध्यक्ष प्रेमदास, कोषाध्यक्ष बालूदास, गोविंद दास, अचल दास, गणेश गिरी, गणपत अवस्थी, नगर मंत्री नर्सिंग सोलंकी, विधि मंत्री नरेंद्र चौधरी, शिक्षा मंत्री जितेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, संगठन मंत्री मुकेश सिंह, कृष्ण वैष्णव, रक्तदान सचिव सुमित रामावत, कोषाध्यक्ष गोविंद सूंदेशा, संतोष कुमार, भाजपा युवा नेता दुर्गसिंह राजपुरोहित, किशोर जीनगर सहित सदस्य मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे और मुख्य अतिथि के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का साफा व माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान करते हुए बधाई दी।
Comments
Post a Comment