पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल की जयंती आज, जसोल को उनकी जयंती पर किया जा रहा याद
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल को आज दूसरी जयंती है। भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नमन करने का सिलसिला जारी है।
गौरतलब है कि 3 जनवरी 1938 को आज ही के दिन उनका जन्म बाड़मेर के जसोल गांव में पिता ठाकुर सरदार सिंह राठौड़ और माता कुंवर बाइसा के घर हुआ था। लम्बे राजनीतिक सफ़र के बाद 27 सितम्बर 2020 को उनका निधन हो गया था। लिहाजा आज उनकी दूसरी जयंती मनाई जा रही है।
पुत्र मानवेन्द्र ने किया पिता को याद
पिता जसवंत सिंह की दूसरी जयंती के अवसर पर पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने आज पिता के व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्होंने लिखा, "जनसेवा एवं कर्मशीलता के प्रतीक, मेरे प्रेरणापुंज वैकुंठ वासी परम पूज्य दाताश्री मेजर जसवंतसिंह जी जसोल की जयंती पर कोटिश: नमन्। आपका आदर्श जीवन ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। पूज्य पिताजी को चरण वंदन!"
Comments
Post a Comment