चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद कर दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। शहर पुलिस ने बालोतरा में गत दिनों पहले हुई मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही चोरी की हुई मोटरसाईकिल भी बरामद की है।
प्राथी दिलीप कुमार पुत्र मांगीलाल जाति जैन निवासी संजय कॉलोनी गांधीपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 01 जनवरी की रात्री को घर के आगे से अज्ञात चोर गाड़ी चुरा कर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्व कर तलाश पतारसी शुरू की गई।
दुपहिया वाहनो की चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए उच्च अफसरान के निर्देशानुसार बाबुलाल थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थानाधिकारी बाबूलाल, हैड कांस्टेबल पेमाराम, कांस्टेबल मांगुसिंह, ठाकराराम, मेघाराम ने आरोपीगण प्रवीण परमार पुत्र सुरेश परमार जाति रावणा राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी गढ सिवाना पुलिस थाना सिवाना व संतोष उर्फ सोमाराम पुत्र रूपाराम जाति कलबी चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी आमलारी पुलिस थाना कालन्द्री सिरोही को आबुरोड उप कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार कर प्रार्थी दिलीप कुमार की चोरी हुई मोटर साईकिल को बरामद की। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment