खुशी फाउंडेशन ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, बांटी मिठाईयां, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
खुशी फाउंडेशन ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, बांटी मिठाईयां, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुशी फाउंडेशन ने असहाय नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। फाउंडेशन के सदस्य संजय संभवानी व भरत मेघनानी ने बताया कि 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर असहाय गरीब नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ध्वजा रोहण किया, राष्ट्रीय गीत के साथ वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए पश्चात सभी छोटे बच्चों को लड्डू, ड्राइंग बुक व स्केच कलर वितरित किए।
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल के चलते इन दिनों सभी स्कूल बंद है। खुशी फाउंडेशन ने अपने देश के प्रति बच्चों को जागरूक किया एवं इस देश के लिए जिन वीर जवानों ने बलिदान दिया उनके बारे में भी बताया ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे देश के योद्धाओं को कभी अविस्मरण न करे।
खुशी फाउंडेशन ने महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम, नया बस स्टैंड बीपीएल आवास, संत हरिदास सर्किल एवं शिव चौराहा स्कूल में करीब 300 बच्चों को लड्डू, ड्राइंग बुक और कलर वितरित किए।
वितरण करने के बाद सभी बच्चों को कंपीटीशन दिया कि जिस बच्चें की अच्छी ड्राइंग होगी उसे अगले सप्ताह टॉप 3 में उपहार दिया जाएगा। खुशी फाउंडेशन हर त्यौहार असहाय गरीब बच्चों के साथ मनाता है। गणतंत्र दिवस पर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
Comments
Post a Comment